Advertisement

टी-20 रैंकिंग में भारत और कोहली दोनों नंबर वन

नई दिल्ली, 29 मार्च | लगातार मैच जिताऊ पारी खेलने वाले विराट कोहली अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की मंगलवार को जारी ताजा टी-20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में नंबर एक की कुर्सी दोबारा पाने में कामयाब रहे हैं। वहीं, भारतीय टीम

Advertisement
टी-20 रैंकिंग में भारत और कोहली दोनों नंबर वन
टी-20 रैंकिंग में भारत और कोहली दोनों नंबर वन ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 29, 2016 • 08:43 PM

नई दिल्ली, 29 मार्च | लगातार मैच जिताऊ पारी खेलने वाले विराट कोहली अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की मंगलवार को जारी ताजा टी-20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में नंबर एक की कुर्सी दोबारा पाने में कामयाब रहे हैं। वहीं, भारतीय टीम टी-20 टीम रैंकिंग में पहले स्थान पर कायम है। आईसीसी टी-20 विश्व कप के चार मैचों में 184 रन बनाने के बाद कोहली का औसत 92 रन प्रति पारी का हो गया है। वर्ल्ड टी- 20 शुरू होने से पहले कोहली आस्ट्रेलिया के एरॉन फिंच से 24 अंक पीछे थे, लेकिन अब वह फिंच से 68 अंकों से आगे हैं।

विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने वाली न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल दो पायदान की छलांग के साथ तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने विश्व कप के तीन मैचों में 125 रन बनाए हैं। वेस्टइंडीज के बल्लेबाज क्रिस गेल को एक पायदान का फायदा हुआ है। वह छठें स्थान पर आ गए हैं। उन्होंने विश्व कप में अभी तक दो पारियों में 104 रन बनाए हैं।

इंग्लैंड के जोए रूट को 11वां स्थान मिला है। यह अनके टी-20 करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है। भारतीय टीम 127 अंकों के साथ टी-20 की नंबर एक टीम बनी हुई है। न्यूजीलैंड को दूसरा और वेस्टइंडीज को तीसरा स्थान हासिल हुआ है।

गेंदबाजों में वेस्टइंडीज के सैमुअल बद्री ने नंबर एक स्थान दोबारा अपने नाम किया है। रविचन्द्रन अश्विन पहले स्थान से खिसक कर तीसरे स्थान पर आ गए हैं। रविन्द्र जडेजा को तीन स्थान का फायदा हुआ है। वह अब सातवें स्थान पर आ गए हैं। जसप्रीत बुमराह 13 स्थान की छलांग के साथ 13वें नंबर पर आ गए हैं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 29, 2016 • 08:43 PM

एजेंसी

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement