Junaid Khan (IANS)
लाहौर, 27 जुलाई | पाकिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जुनैद खान ने भारतीय कप्तान विराट कोहली की जमकर तारीफ की है और उन्हें सभी फॉर्मेट में विश्व का बेस्ट बल्लेबाज बताया है। जुनैद ने कहा कि कोहली की निरंतरता उन्हें बाबर आजम, स्टीव स्मिथ, केन विलियम्सन से आगे रखती है।
जुनैद ने क्रिकइनजीआईएफ के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए गए वीडियो में कहा, "इसमें कोई शक नहीं है कि कोहली तीनों फॉर्मेट में बेस्ट बल्लेबाज हैं। अगर आप किसी से पूछेंगे तो वह कहेंगें कि बाबर आजम, जोए रूट, केन विलियम्सन, स्टीव स्मिथ इस समय विश्व में बेस्ट हैं लेकिन इन सभी से ऊपर कोहली हैं क्योंकि वह तीनों फॉर्मेट में ही शानदार रहे हैं।
2012 में भारत में हुई वनडे सीरीज में जुनैद ने कोहली को तीन बार आउट किया था।