राहुल मुंबई टेस्ट मैच खेलेंगे : कोहली ()
मुंबई,8 दिसम्बर| भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने बुधवार को कहा कि चोट से वापसी कर रहे सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल गुरुवार से यहां वानखेड़े स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाले चौथे टेस्ट मैच में अपनी सलामी बल्लेबाज की भूमिका में ही खेलेंगे। राहुल चोट के कारण मोहाली में हुए तीसरे टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए थे। उनकी जगह विकेटकीपर-बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने मुरली विजय के साथ पारी की शुरुआत की थी। राहुल के आने के बाद पार्थिव निचले क्रम में बल्लेबाजी करने उतर सकते हैं। पटेल ने पिछले मैच में 42 और 67 रनों की पारियां खेली थीं। वह चोटिल विकेटकीपर रिद्धिमाना साहा की जगह आठ साल बाद टीम में आए हैं।