Advertisement

इंग्लैंड पर सीरीज जीत के बाद कोहली ने बताया इस मंत्र के कारण किया अंग्रेजों का पूर्ण सफाया

चेन्नई, 21 दिसम्बर | भारत को इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 4-0 से जीत दिलाने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने मंगलवार को इस जीत का श्रेय टी के सभी खिलाड़ियों को दिया है। कोहली ने

Advertisement
इंग्लैंड पर सीरीज जीत के बाद कोहली ने बताया इस मंत्र के कारण टीम इंडिया ने कि
इंग्लैंड पर सीरीज जीत के बाद कोहली ने बताया इस मंत्र के कारण टीम इंडिया ने कि ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 21, 2016 • 12:46 AM

चेन्नई, 21 दिसम्बर | भारत को इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 4-0 से जीत दिलाने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने मंगलवार को इस जीत का श्रेय टी के सभी खिलाड़ियों को दिया है। कोहली ने कहा कि एक दूसरे के प्रति सम्मान की भावना ने टीम को यह जीत दिलाई है। भारत ने पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला के अंतिम मैच में एम.ए. चिंदबरम स्टेडियम में खेले गए मैच में इंग्लैंड को पारी और 75 रनों से मात दी। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 21, 2016 • 12:46 AM

BREAKING: बिग बैश लीग में आंद्रे रसेल ने इस्तमाल किया अनोखा बैट, आईसीसी हुई खफा

इस जीत के साथ ही भारत ने लगातार 18 टेस्ट मैचों में अपराजित रहने का रिकार्ड भी बना लिया है। यह श्रृंखला जीत भारत की इंग्लैंड के खिलाफ 1992-93 के बाद सबसे बड़ी जीत है। भारत ने 92-93 में इंग्लैंड को 3-0 से हराया था।  इस श्रृंखला में कोहली ने 655 रन बनाए और प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए। 

कोहली ने कहा, "हमने दिन-रात काफी मेहनत की है। हमें परवाह नहीं थी कि बाहर क्या हो रहा है। ड्रेसिंग रूम के लिए मेरे दिल में सम्मान बढ़ गया है। इसी तरह हम हर बार जीत की स्थिति में पहुंचते हैं।" कोहली ने कहा, "हर खिलाड़ी ने अपना खेल दिखाया और बताया कि हमने किस तरह से श्रृंखला की तैयारी की थी। यह हमारी टीम के बारे में काफी कुछ बयां करता है।"

Trending

VIDEO: जडेजा ने लपका कपिल देव जैसा कैच, दिलाई 1983 वर्ल्ड कप की याद...

भारतीय कप्तान ने सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल और मध्य क्रम के बल्लेबाज करुण नायर की भी तारीफ की। राहुल ने इस मैच में 199 रनों की पारी खेली तो वहीं नायर भारतीय क्रिकेट इतिहास में तिहरा शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने। उन्होंने नाबाद 303 रनों की पारी खेली।  कोहली ने कहा, "हम चाहते हैं कि युवा खिलाड़ी सामने आएं। जिस तरह दो टेस्ट मैचों के बाद राहुल और करुण आए हैं। उन्होंने हमें वहां पहुंचाया जहां सिर्फ एक ही विजेता हो सकता था।"

भारतीय कप्तान ने कहा, "477 रन बनाने के बाद 282 रन पीछे होना मुश्किल स्थिति होती है। हम समझ गए थे कि अगर हमें कुछ विकेट जल्दी मिल गए तो अच्छा होगा। जडेजा ने अपना काम अच्छे से किया और सात विकेट लिए।" दिल्ली के इस बल्लेबाज ने टीम भावना की तारीफ की और साथ ही हर खिलाड़ी के व्यक्तिगत योगदान को भी सराहा।  कोहली ने कहा, "जब भी हम मुश्किल में थे तभी हमने वापसी की। निचले क्रम ने शानदार योगदान दिया।"

विराट कोहली ने अंग्रेजों से वसूला दोगुना लगान, 84 साल में पहली बार हुआ ऐसा

कोहली ने अपने तेज गेंदबाजों के प्रयासों को भी सराहा, "हमारे तेज गेंदबाजों ने हमेशा अच्छा प्रदर्शन किया और उनके गेंदबाजों से अच्छे थे। इससे मुझे बेहद खुशी हुई।" टीम की शानदार जीत पर तारीफ करते हुए टीम के मुख्य कोच अनिल कुंबले ने कहा, "हर किसी ने अपना योगदान दिया और हम एक शानदार विकेट पर टॉस हारने के बाद भी जीते।"

तिहरा शतक जमाने वाले करूण नायर का हुआ था मौत से सामना, बाल बाल बचे थे

इस दिग्गज लेग स्पिनर ने नायर की भी तारीफ की जिन्होंने अपने पहले शतक को तिहरे शतक में बदला। नायर को मैन ऑफ द मैच भी चुना गया।  कुंबले ने कहा, "करुण ने हमें 280 से ज्यादा की बढ़त दिलाई और इसने हमें मौका दिया। हम सभी उनकी काबिलियत के बारे में जानते हैं। पिछली कुछ पारियों में उनके प्रदर्शन से हम थोड़ा निराश थे लेकिन जैसे ही उन्होंने अपनी लय पकड़ी फिर बताया की वह क्या कर सकते हैं।"

Advertisement

TAGS
Advertisement