VIDEO वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले कोहली ने जिम में बहाया पसीना, देखिए Images (Twitter)
जॉर्जटाउन (गयाना), 8 अगस्त | भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार को यहां के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा। टी-20 सीरीज कब्जाने के बाद अब भारत का लक्ष्य वनडे सीरीज भी जीतना होगा और वह इसी लक्ष्य के साथ मैदान पर उतरेगी।
विश्व कप की हार से परे हटते हुए भारतीय क्रिकेट टीम ने नई शुरुआत की है और वेस्टइंडीज को तीन टी-20 मैचों की सीरीज में 3-0 से हराया है। टी-20 की विश्व विजेता को भारत ने हर मैच में लगभग एकतरफा अंदाज में पटखनी दी।
वनडे सीरीज के आगाज से पहले कोहली ने कड़ी तैयारी कर ली है। कप्तान कोहली अपनी फिटनेस पर भी वर्क करते हुए नजर आए।