28 नवंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। 27 नवंबर 2015 को टेस्ट क्रिकेट में एतिहासिक फेर- बदल किया गया। एक तरफ जहां डे- नाइट टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत हो गई तो वहीं टेस्ट क्रिकेट में पहली बार गुलाबी गेंद का इस्तमाल किया गया। इस पहल को लेकर भारत के महान टेस्ट बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने एजेंसी को दिए एक इंटरव्यू में अपने बात रखी।
टेस्ट क्रिकेट में गुलाबी गेंद के इस्तमाल को लेकर
भारत के पूर्व महान टेस्ट क्रिकेटर राहुल द्रविड़ ने टेस्ट क्रिकेट में हुए इस बदलाव को लेकर कहा कि टेस्ट क्रिकेट को युवाओं में खासकर नई पीढ़ी के दर्शकों में लोकप्रिय करने के लिए ये बेहद ही उम्दा पहला है। साथ ही राहुल द्रविड़ ने गुलाबी गेंद के इस्तमाल पर कहा कि मैं बेहद ही उत्साहित हूं , लगभग 4 साल पहले मैंनें खुद गुलाबी गेंद से इंग्लैंड चैंपियनशिप काउंट्री में खेल चुका हूं। गुलाबी गेंद से खेलने का अपना ही एक मजा होता है। आगे द्रविड़ ने कहा कि क्रिकेट में नए पहल से मुझे उम्मीद है कि क्रिकेट और भी लोकप्रिय होगा खासकर टेस्ट क्रिकेट मनोरंजक हो जाएगा जिससे दर्शकों के तदात में ईजाफा होगा। मैं उम्मीद करता हूं टेस्ट क्रिकेट का यह अनोखी पहल कामयाब हो और सभी टेस्ट खेलने वाली टीम डे- नाइट टेस्ट की शुरुआत करे।