18 नवंबर, विशाखापट्नम (CRICKETNMORE)। विशाखापट्नम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के धाकड़ गेंदबाज जेम्स एंडरसन की टीम में वापसी हो गई। दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन एंडरसन ने शानदार वापसी करते हुए भारत के 3 बल्लेबाजो को पवेलियन का रूख दिखाया। विराट कोहली ने तोड़ा महान सुनिल गावस्कर का रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बने
एंडरसन ने आज पहले दिन 16 ओवर में 44 रन देकर 3 भारतीय बल्लेबाजों को आउट किया। एंडरसन ने सबसे पहले फॉर्म में दिख रहे मुरली विजय को अपनी बाउंसर से त्रस्त कर दिया और 20 के नीजि स्कोर पर पवेलियन की राह दिखाई तो इसके बाद पुजारा को भी एंडरसन ने पवेलियन भेजा। लाइव मैच में पुजारा पर भड़के कोहली, दिया ऐसा निर्देश: VIDEO
इसके अलावा रहाणे को मैच के आखरी समय में आउट कर अपनी गेंदबाजी का शानदार नमूना पेश कर दिया।