केरल में विनाशकारी बाढ़ पीड़ित लोगों की मदद के लिए कोहली समेत सभी खिलाड़ियों ने किया ऐसा दिल जीतने वाला काम
22 अगस्त। भारत ने अपने बेहतरीन हरफनमौला खेल के दम पर ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के आखिरी दिन बुधवार को इंग्लैंड को 203 रनों से हरा दिया। भारत ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए
22 अगस्त। भारत ने अपने बेहतरीन हरफनमौला खेल के दम पर ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के आखिरी दिन बुधवार को इंग्लैंड को 203 रनों से हरा दिया। भारत ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 521 रनों का लक्ष्य रखा था। इंग्लैंड अपनी दूसरी पारी में 317 रनों पर ढेर हो कर मैच हार गई।
पूरा स्कोरकार्ड
इंग्लैंड को इस स्कोर तक समेटने में जसप्रीत बुमराह का अहम योगदान रहा। उन्होंने 85 रन देकर पांच विकेट लिए। उनके अलावा ईशांत शर्मा ने दो, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी और हार्दिक पांड्या ने एक-एक विकेट लिए।
Trending
विराट कोहली को उनके शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला। कोहली ने इस टेस्ट मैच की पहली पारी में 97 रन बनाए थे तो वहीं दूसरी पारी में 103 रन बनाए।
दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
आपको बता दें कि कोहली ने मैच के बाद ऐलान किया कि मैच फी का जो पैसा है वो केरल में आए बाढ़ पीडितों की मदद के लिए दान किया जाएगा।
#ViratKohli, India captain and Man of the Match, (97 and 103), (1/2): We as a team want to dedicate this win to the flood victims in Kerala. (Applause from the crowd). This is our bit we can do as the Indian cricket team. A tough time there. #ENGvIND
— Vishal Bhagat (@VishalSports123) August 22, 2018
#TeamIndia Skipper @imVkohli on behalf of the entire team dedicates the Trent Bridge victory to Kerala flood victims. pic.twitter.com/SphO1U5DP8
— BCCI (@BCCI) August 22, 2018