WATCH कैसे ट्रेविस हेड के बचकानी तरीके से आउट होने के बाद विराट कोहली ने लिए मजे Images (Twitter)
5 जनवरी। भारत और आस्ट्रेलिया के बीच यहां सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार का खेल खराब रोशनी के कारण रूक गया है। स्कोरकार्ड
मैच के तीसरे सत्र में अंपयारों ने अंधेरा होता देख मैच रोकने का फैसला किया। खेल जब रोका गया तब आस्ट्रेलिया ने छह विकेट के नुकसान पर 236 रन बना लिए थे। विकेट पर पीटर हैंड्सकॉम्ब 28 और पैट कमिंस 25 रन बनाकर खेल रहे हैं।
आपको बता दें कि कुलदीप यादव की गेंदबाजी से एक बार फिर कमाल किया और अबतक 3 विकेट लेने में सफल रहे। कुलदीप यादव ने अबतक अपनी गेंदबाजी से उस्मान ख्वाजा, ट्रेविस हेड और कप्तान टिम पेन को आउट कर पवेलियन की राह दिखाई है।