नई दिल्ली, 1 अप्रैल | भारत तथा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के कप्तान विराट कोहली मैदान में कब वापसी करेंगे, इसका पता इस महीने के दूसरे सप्ताह में लग सकेगा। बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने कहा है कि भारतीय कप्तान की मैदान में वापसी का अंदाजा उनके मेडिकल रिपोर्ट से ही लगाया जा सकेगा, जिसका आकलन इस महीने की दूसरे सप्ताह मे होगा।
दिनेश कार्तिक की वाइफ है बला की खूबसूरत
कंधे में चोट के कारण कोहली इंडियन प्रीमियर लीग के 10वें संस्करण के शुरुआती दौर में नहीं खेल सकेंगे। उनकी गैरमौजूदगी अब्राहम डिविलियर्स रॉयल चैलेंजर्स की कमान सम्भालेंगे।कोहली को रांची में आस्ट्रेलिया के साथ खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के दौरान चोट लगी थी। वह इस चोट के कारण धर्मशाला में हुए चौथे टेस्ट में नहीं खेल सके थे। उस टेस्ट में अजिंक्य रहाणे ने टीम की कमान सम्भाली थी। भारत ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज 2-1 से जीती थी।