Advertisement

IPL 2020: केकेआर के फैंस के लिए खुशखबरी, सुनील नारायण के बॉलिंग एक्शन को मिली हरी झंडी

IPL 2020: आईपीएल सीजन 13 के 35वें मुकाबले में आज कोलकाता नाइट राइडर्स (olkata Knight Riders) का सामना डेविड वॉर्नर (David Warner) की सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के साथ है। इस मैच से पहले केकेआर के फैंस के...

Advertisement
Kolkata Knight Riders bowler Sunil Narine has been cleared by IPL Suspect Bowling Action Committee i
Kolkata Knight Riders bowler Sunil Narine has been cleared by IPL Suspect Bowling Action Committee i (Sunil Narine (Image Source: Google))
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Oct 18, 2020 • 01:55 PM

IPL 2020: आईपीएल सीजन 13 के 35वें मुकाबले में आज कोलकाता नाइट राइडर्स (olkata Knight Riders) का सामना डेविड वॉर्नर (David Warner) की सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के साथ है। इस मैच से पहले केकेआर के फैंस के लिए खुशबरी है। आईपीएल की कमेटी ने कोलकाता के गेंदबाज सुनील नारायण (Sunil Narine) के बॉलिंग एक्शन को हरी झंडी दे दी है। ऐसे में नरेन आज का मैच खेल सकते हैं।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
October 18, 2020 • 01:55 PM

10 अक्टूबर को अबू धाबी में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान मैच ऑफिशियल ने उनके बॉलिंग एक्शन को लेकर शिकायत की थी। रिपोर्ट के बाद नारायण को वॉर्निंग लिस्ट में डाल दिया गया था। ऐसे में अगर उनके बॉलिंग एक्शन को लेकर दोबारा कोई शिकायत होती तो उन पर बैन लगाया जा सकता था। 

Trending

केकेआर मैनेजमेंट ने आईपीएल के अधिकारियों से दोबारा नारायण के एक्शन को देखने की अपील की थी। आईपीएल कमेटी ने सुनील नारायण के एक्शन को हर तरह से स्लो मोशन में खुली आंखों से देखा। जांच के दौरान कमेटी ने नारायण के एक्शन को ठीक पाया और देखा कि उनकी कोहनी उतनी ही रेंज में मुड़ रही है जिसकी आईसीसी इजाजत देती है। एक्शन की जांच के बाद कमेटी ने यह फैसला लिया कि सुनील नरेन अपने पुराने एक्शन के साथ गेंदबाजी कर सकते हैं।

आईपीएल की कमेटी के इस फैसले के बाद सुनील नारायण को वॉर्निंग लिस्ट से बाहर कर दिया गया है। बता दें कि पिछले दो मैचों में सुनील नारायण केकेआर टीम का हिस्सा नहीं थे। ऐसे में सुनील नरेन अगर आज के मैच में वापसी करते हैं तो केकेआर की टीम को बल्लेबाजी के साथ ही गेंदबाजी में भी अच्छा विकल्प मिल जाएगा। फिलहाल केकेआर की टीम 8 मैचों में 4 जीत के साथ चौथे स्थान पर है।

Advertisement

Advertisement