Advertisement
Advertisement
Advertisement

IPL 2019: केकेआऱ ने मुंबई इंडियंस को 34 रनों से हराया,बना दिया ये अनोखा रिकॉर्ड

कोलकाता, 29 अप्रैल (CRICKETNMORE)| आंद्रे रसेल (नाबाद 80 रन और दो विकेट) के हरफनमौला प्रदर्शन के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने रविवार को यहां ईडन गार्डन्स मैदान पर खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण...

Advertisement
Kolkata Knight Riders
Kolkata Knight Riders (© IANS)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Apr 29, 2019 • 12:32 AM

कोलकाता, 29 अप्रैल (CRICKETNMORE)| आंद्रे रसेल (नाबाद 80 रन और दो विकेट) के हरफनमौला प्रदर्शन के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने रविवार को यहां ईडन गार्डन्स मैदान पर खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के मैच में मुंबई इंडियंस को 34 रनों से हराकर लीग में प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को कायम रखा है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
April 29, 2019 • 12:32 AM

कोलकाता नाइट राइडर्स की आईपीएल इतिहास में यह 100वीं जीत है। वहीं, मुंबई के खिलाफ कोलकाता की यह चार साल बाद पहली जीत है। 

Trending

दो बार की चैंपियन कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट पर 232 रन का स्कोर बनाया और फिर मुंबई को निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर 198 रनों पर रोक दिया। 

कोलकाता की 12 मैचों में यह पांचवीं जीत है। टीम के अब 10 अंक हो गए हैं वह अंकतालिका में पांचवें नंबर पर पहुंच गई है। टीम के पास अभी भी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें कायम हैं। कोलकाता को इस सीजन में लगातार छह मैच हारने के बाद यह पहली जीत मिली है। 

वहीं, मुंबई को 12 मैचों में पांचवीं हार का सामना करना पड़ा है। टीम 14 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है। 

कोलकाता से मिले 233 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई ने 8.2 ओवरों में 58 रनों के अंदर ही अपने चार विकेट गंवा दिए। इन चार विकेटों में क्विंटन डी कॉक (0), कप्तान रोहित शर्मा (12), इविन लुइस (15) और सुर्यकुमार यादव (26) के विकेट शामिल हैं। 

इसके बाद केरोन पोलार्ड (20) और हार्दिक पांड्या (91) ने पांचवें विकेट के लिए 63 रन की साझेदारी कर मुंबई को कुछ हद तक संभालने की कोशिश की। पोलार्ड टीम के 121 के स्कोर पर आउट हुए। उन्होंने 21 गेंदों पर दो चौके लगाए। 

Advertisement

Read More

TAGS IPL 2019
Advertisement