रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ टक्कर के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स के संभावित प्लेइंग इलेवन का एलान
8 अप्रैल (CRICKETNMORE)| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के अपने पहले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम रविवार को अपने नए कप्तान दिनेश कार्तिक की अगुवाई में विराट कोहली की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर का सामना
8 अप्रैल (CRICKETNMORE)| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के अपने पहले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम रविवार को अपने नए कप्तान दिनेश कार्तिक की अगुवाई में विराट कोहली की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर का सामना करेगी।
कार्तिक के लिए यह आईपीएल किसी परीक्षा से कम नहीं है। वह भी जानते हैं कि उनके ऊपर कितनी बड़ी जिम्मेदारी है।
Trending
कोलकाता को हालांकि लीग की शुरुआत से पहले ही बड़ा झटका लग चुका है। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क चोट के कारण कोलकाता के लिए इस सीजन में नहीं खेल पाएंगे। उनकी गैरमौजूदगी में उनके हमवतन मिचेल जॉनसन पर टीम की गेंदबाजी का भार होगा।
PHOTOS: देखें आईपीएल के 8 कप्तानों की हॉट वाइफ्स और गर्लफ्रेंड
स्टार्क की जगह टीम प्रबंधन ने इंग्लैंड के टॉम कुरेन को टीम में शामिल किया है। उनके आने से टीम की गेंदबाजी को धार मिली है।
वहीं भारत को अंडर-19 विश्व कप में जीत दिलाने वाले कमलेश नागरकोटी और शिवम मावी इस बार कोलकाता के साथ आईपीएल पदार्पण कर रहे हैं। वहीं स्पिन विभाग में कुलदीप यादव, पीयूष चावला और वेस्टइंडीज के सुनील नारायण हैं।