Advertisement

IPL 2020: नीतीश राणा-सुनील नारायण के दम पर केकेआर ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 195 का लक्ष्य

सुनील नारायण (64) और नीतीश राण (81) के बीच हुई शतकीय साझेदारी के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने शनिवार को शेख जाएद स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल-13 के मैच में दिल्ली कैपिटल्स के सामने 195 रनों की चुनौती

Advertisement
 Kolkata Knight Riders set 195 runs target for Delhi Capitals
Kolkata Knight Riders set 195 runs target for Delhi Capitals (Image Credit: BCCI)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Oct 24, 2020 • 05:51 PM

सुनील नारायण (64) और नीतीश राण (81) के बीच हुई शतकीय साझेदारी के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने शनिवार को शेख जाएद स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल-13 के मैच में दिल्ली कैपिटल्स के सामने 195 रनों की चुनौती रखी है। राणा और नारायण ने चौथे विकेट के लिए 115 रनों क साझेदारी कर कोलकाता को 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 194 रनों का स्कोर तक पहुंचाया।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
October 24, 2020 • 05:51 PM

कोलकाता ने अपने तीन विकेट 50 रनों से पहले ही खो दिए थे। एनरिक नॉर्खिया ने शुभमन गिल (9) आउट कर कोलकाता को पहली सफलता दिलाई। राहुल त्रिपाठी (13) को भी नॉर्खिया ने अपनी गेंद पर बोल्ड कर दिया।

Trending

दिनेश कार्तिक (3) को कागिसो रबाडा ने आउट कर कोलकाता का स्कोर 42 रनों पर तीन विकेट कर दिया था। इसके बाद सुनील नारायण और नीतीश राणा ने दिल्ली के गेंदबाजों को सफल नहीं होने दिया और बेहतरीन साझेदारी की।

नारायण ने महज 24 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया।

दिल्ली के लिए विकेट जरूरी था इसलिए कप्तान श्रेयस अय्यर ने अपने अहम हथियार कगिसो रबादा को बुलाया जिन्होंने नारायण को सीमा रेखा से पास अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच करा दिया। नारायण ने 32 गेंदों का सामना किया। उन्होंने अपनी पारी में छह चौके और चार छक्के मारे।

नारायण के जाने के बाद राणा ने अपनी लय को बरकरार रखा। राणा 20वें ओवर की पांचवीं गेंद पर मार्कस स्टोइनिस का शिकार बने। राणा ने 53 गेंदों का सामना किया और 13 चौकों के अलावा एक छक्का लगाया।

कप्तान इयोन मोर्गन आखिरी गेंद पर आउट हुए। उन्होंने नौ गेदों पर 17 रन बनाए।

दिल्ली के लिए नॉर्टजे, रबादा, स्टोइनिस ने दो-दो विकेट लिए। 
 

Advertisement

Advertisement