भारत के दिग्गज बल्लेबाज अंजिक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में मौजूदा चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कप्तान बन सकते हैं। बता दें कि हाल ही में जेद्दाह में हुए आईपीएल ऑक्शन में केकेआर ने रहाणे को उनके बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये में खरीदा था।
एक सूत्र ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा, “ हां, इस समय 90 प्रतिशत पक्का है कि अंजिक्य केकेआर के नए कप्तान होंगे। कप्तानी के विकल्प को मद्देनजर रखते हुए ही केकेआर ने उन्हें खरीदा था। ”
शाहरुख खान की मालिकाना हक वाली केकेआर ने ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ की बड़ी रकम में खरीदा था, जिसके बाद माना जा रहा था कि वह टीम के नए कप्तान बनेंगे। लेकिन अब फ्रेंजाइजी 36 साल के रहाणे पर भरोसा जता रही है।
CAPTAIN AJINKYA RAHANE
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 2, 2024
Rahane emerged as the strong contender to lead KKR in IPL 2025. [Gaurav Gupta from TOI] pic.twitter.com/BSxQ3q1QHv