Cricket Image for VIDEO : बीच मैदान में छलक पड़े क्रुणाल पांड्या की आंखों से आंसू, शतक लगाने के बाद (Image Credit : Instagram)
भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए जद्दोजह़द कर रहे हार्दिक पांड्या के भाई क्रुणाल पांड्या का बल्ला इन दिनों जमकर आग उगल रहा है। क्रुणाल ने सोमवार को विजय हजारे ट्रॉफी में भी शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए त्रिपुरा के खिलाफ 97 गेंदों में 20 चौकों और 1 छक्के की मदद से 127 रनों की बेहतरीन पारी खेली।
इस मैच में शतक लगाने के साथ-साथ उन्होंने गेंद से भी 45 रन देकर एक विकेट लिया। हालांकि इस मैच के दौरान एक पल ऐसा भी आया जब वो बीच मैदान पर ही भावुक हो गए और उनकी आंखों से आंसू निकल आए।
क्रुणाल ने त्रिपुरा के खिलाफ जैसे ही अपना शतक पूरा किया। वो अपने पिता हिमांशु पांड्या को याद करते हुए भावुक हो गए और उनकी आंखों से आंसू निकल आए। क्रुणाल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्हें शतक लगाने के बाद भावुक होते देखा जा सकता है।