IPL 2020: क्रुणाल पांड्या ने मचाया धमाल, 500 की स्ट्राइट रेट से बल्लेबाजी करने वाले पहले खिलाड़ी बने,देखें Video
मुंबई इंडियंस ने रविवार को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमिय लीग (आईपीएल) के 17वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 34 रनों से हरा दिया। पांच मैचों मे इस तीसरी जीत के साथ मुंबई अब पॉइंट्स टेबल में
मुंबई इंडियंस ने रविवार को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमिय लीग (आईपीएल) के 17वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 34 रनों से हरा दिया। पांच मैचों मे इस तीसरी जीत के साथ मुंबई अब पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गई है।
मुंबई के 208 रनों के जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 174 रन ही बना सकी।
Trending
मुंबई को मिली इस जीत में ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या ने गेंद औऱ बल्ले दोनों से अहम रोल निभाया। बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने एक खास रिकॉर्ड बनाया।
मुंबई की पारी के दौरान 20वें ओवर की दूसरी गेंद पर हार्दिक पांड्या के आउट होने उनके बड़े भाई क्रुणाल बल्लेबाजी के लिए उतरे। क्रुणाल ने न केवल आखिरी चार गेंद पर 20 रन बनाकर मुंबई को 200 के पार पहुंचाया।
इसके साथ ही क्रुणाल आईपीएल के इतिहास में 500 के स्ट्राइक रेट (कम से कम 10 रन) से बल्लेबाजी करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। क्रुणाल ने 500 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग करते हुए 20 रन की अपनी नाबाद पारी में 4 गेंदों पर 2 चौके और 2 छक्के लगाए थे। इसके चलते मुंबई की टीम 200 रनों के पार पहुंची औऱ अंत में यह रन जीत में अहम साबित हुए।
इसके अलावा उन्होंने पिछले मैच में अर्धशतक जड़ने वाले प्रियम गर्ग को भी अपना शिकार बनाया।
Krunal Pandya is the first player to have 500 strike rate in an IPL inning. [Min: 10 runs scored/3 balls faced] #IPL2020 #MIvSRH
— Sampath Bandarupalli (@SampathStats) October 4, 2020