IND vs AUS Nagpur Test : भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारत के लिए इस मैच में सूर्यकुमार यादव और केएस भरत को डेब्यू का मौका मिला है। सूर्या को भारत के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने डेब्यू कैप दी जबकि भरत को चेतेश्वर पुजारा ने उनकी डेब्यू कैप दी।
टीम इंडिया के लिए डेब्यू कैप पाकर भरत काफी इमोशनल नजर आए और इस दौरान स्टेडियम में उनकी मां भी मौजूद थी और वो भी मैदान पर अपने बेटे के इस खास को दिन को और खास बनाने के लिए पहुंच गई। इस दौरान उन्होंने भरत को गले लगा लिया और दोनों को इस खास मौके पर इमोशनल देखा गया।सोशल मीडिया पर मां-बेटे की प्यारी सी तस्वीर काफी वायरल हो रही है।
इसके अलावा बीसीसीआई ने भी केएस भरत का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें भरत अपने डेब्यू के बारे में बात कर रहे हैं। भरत को इस मैच में डेब्यू का मौका तो मिल गया है लेकिन अब उन्हें इस मौके को भुनाना भी होगा क्योंकि अगर उनके बल्ले से रन नहीं निकले तो बेंच पर ईशान किशन बैठे हुए हैं ऐसे में रोहित शर्मा आगे आने वाले मुकाबलों में ईशान किशन को उनसे ऊपर तरजीह दे सकते हैं।
This is beautiful
— RCB Fan Army Official (@rcbfanarmy) February 9, 2023
Congratulations #KsBharat #INDvsAUS #BGT2023 pic.twitter.com/Sh7bss40f1