Kuldeep Yadav Record: दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए एशिया कप 2025 के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने यूएई को सिर्फ 57 रन पर समेटकर 9 विकेट से आसान जीत दर्ज की। इस मैच में कुलदीप यादव ने अपने शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन से तहलका मचा दिया। लंबे समय बाद भारत के लिए कोई टी20 मैच खेलते हुए कुलदीप ने 4 विकेट लेकर एशिया कप इतिहास का दूसरा सबसे बढ़िया बॉलिंग फिगर अपने नाम कर लिया।
बुधवार(10 सितंबर) को भारत और यूएई के बीच एशिया कप 2025 का दूसरा मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया, जिसमें टीम इंडिया ने एकतरफा अंदाज में जीत दर्ज की। यूएई की टीम सिर्फ 57 रन पर ऑलआउट हो गई और जवाब में भारतीय बल्लेबाज़ों ने यह लक्ष्य महज 4.3 ओवर में हासिल कर लिया। अभिषेक शर्मा ने 16 गेंदों पर 30 रन बनाए जबकि शुभमन गिल 9 गेंदों पर 20 रन बनाकर नाबाद लौटे।
लेकिन असली स्टार रहे कुलदीप यादव, जिन्होंने जून 2024 के बाद भारतीय टीम के लिए कोई टी20 मैच खेला। बाएं हाथ के इस चाइनामैन गेंदबाज ने सिर्फ 2.1 ओवर में 7 रन खर्च कर 4 विकेट चटकाए। उनकी गेंदों के सामने यूएई के बल्लेबाज पूरी तरह बेबस नजर आए। उन्होंने कप्तान मोहम्मद वसीम (19) समेत राहुल चोपड़ा (3) और हर्षित कौशिक (2) जैसे अहम विकेट झटके।