India vs Pakistan Asia Cup 2025 Final: भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav vs Pakistan) ने रविवार (28 सितंबर) को पाकिस्तान के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए अपने कोटे के 4 ओवर में 30 रन देकर 4 विकेट लिए। कुलदीप ने फखर जमान, सैम अयूब, सलमान आगा और शाहीन अफरीदी को अपना शिकार बनाया।
भारत के लिए फाइनल में बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन
भारत के लिए टी-20 फाइनल में बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन करने का रिकॉर्ड कुलदीप के नाम दर्ज हो गया है और वह पहले भारतीय गेंदबाज हैं जिन्होंने इस फॉर्मेट के फाइनल में 4 विकेट लिए हैं। उन्होंने इरफान पठान को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 2007 टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ 16 रन देकर 3 विकेट लिए थे।
Best Bowling Figures for India in T20 Finals
— CricBeat (@Cric_beat) September 28, 2025
4/30 - Kuldeep v ,Asia Cup 2025*
3/16 - Irfan v ,T20 WC 2007
3/18 - Y Chahal v ,Nidahas Trophy 2018
3/20 - Hardik v ,T20 WC 2024
3/26 - RP Singh v ,T20 WC 2007#INDvPAK#AsiaCup2025