kuldeep yadav odi (Twitter)
नॉटिंघम, 13 जुलाई (CRICKETNMORE)| इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मैच में रिकॉर्ड गेंदबाजी करने वाले चाइनामैन कुलदीप यादव को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में स्थान हासिल करने की उम्मीद है। कुलदीप ने इंग्लैंड के खिलाफ 10 ओवरों में 25 रन देकर छह विकेट हासिल किए हैं। इसके साथ ही उन्होंने कुछ रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं।
भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाज कुलदीप वनडे क्रिकेट में छह विकेट लेने वाले विश्व के पहले बाएं हाथ के रिस्ट स्पिन गेंदबाज हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व चाइनामैन ब्रैड हॉग को पीछे छोड़ते हुए यह रिकॉर्ड बनाया। हॉग ने 2005 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 32 रन देकर 5 विकेट लिए थे।
रोहित शर्मा की वाइफ रितिका हैं बहुत ही प्यारी, देखें PHOTOS