Advertisement
Advertisement
Advertisement

भविष्य में भारत के नम्बर-1 स्पिन गेंदबाज होंगे कुलदीप : हरभजन

कोलकाता, 19 अक्टूबर - भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी हरभजन सिंह का कहना है कि भविष्य में चाइनामैन कुलदीप यादव राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के नम्बर-1 स्पिन गेंदबाज होंगे। हरभजन ने कहा, "कुलदीप ने पहले दिन विकेट पर दर्शा दिया था

Cricketnmore Editorial
By Cricketnmore Editorial October 19, 2018 • 08:15 AM
Harbhajan Singh
Harbhajan Singh (Image - Google Search)
Advertisement

कोलकाता, 19 अक्टूबर - भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी हरभजन सिंह का कहना है कि भविष्य में चाइनामैन कुलदीप यादव राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के नम्बर-1 स्पिन गेंदबाज होंगे। हरभजन ने कहा, "कुलदीप ने पहले दिन विकेट पर दर्शा दिया था कि वह क्या कर सकते हैं। वह हवा में धीमे हैं और गेंद को दोनों तरफ हिला सकते हैं। ऐसे में उन्हें भारतीय टीम के लिए मुख्य खिलाड़ी की भूमिका में होना चाहिए। भविष्य में वह नम्बर-1 स्पिन गेंदबाज बन सकते हैं।"

वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में कुलदीप सबसे अधिक विकेट लेने वाले दूसरे खिलाड़ी बने। 

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बेहतरीन बल्लेबाजी करने वाले 18 वर्षीय बल्लेबाज पृथ्वी शॉ की प्रशंसा करते हुए हरभजन ने कहा कि उन्होंने निर्भय होकर क्रिकेट खेला है और सभी तीन प्रारूपों पर कब्जा जमाने के लिए तैयार हैं।

उन्होंने कहा कि इसका श्रेय भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और भारतीय क्रिकेट टीम की आधारभूत संरचना को जाना चाहिए। 

हरभजन सिंह का यह भी मानना है कि आस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के पास सीरीज जीतने का यह सबसे अच्छा मौका है, क्योंकि इसमें स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर दोनों ही खिलाड़ी शामिल नहीं हैं। बॉल टेम्परिंग के कारण दोनों प्रतिबंधित हैं। 


आईएएनएस

Trending



Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement