Advertisement

नौवें नंबर पर तीन अर्धशतक जड़ने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज बने कुमार

लार्ड्स में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के चौथे दिन भुवनेश्वर कुमार इंग्लैंड के खिलाफ 52 रन की पारी खेलकर

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma January 21, 2015 • 01:58 AM
Bhuvaneshwar Kumar
Bhuvaneshwar Kumar ()
Advertisement

लंदन/नई दिल्ली, 21 जुलाई (हि.स.) । लार्ड्स में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के चौथे दिन भुवनेश्वर कुमार इंग्लैंड के खिलाफ 52 रन की पारी खेलकर किसी टेस्ट श्रृंखला में नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए तीन अर्धशतक जड़ने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने।

इसके अलावा भुवनेश्वर नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए किसी टेस्ट श्रृंखला में 200 या इससे अधिक रन बनाने वाले दुनिया के पांचवें बल्लेबाज हैं। उन्होंने अब तक दो मैचों की चार पारियों में 209 रन बनाए हैं।
उनसे पहले इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्राड और ग्रीम स्वान, पाकिस्तान के आसिफ इकबाल और न्यूजीलैंड के डेनियल विटोरी यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। भुवनेश्वर इसके साथ ही लगातार दो मैचों में अर्धशतक और पारी में पांच या इससे अधिक विकेट चटकाने वाले दुनिया के तीसरे आलराउंडर भी बन गए। रिचर्ड हैडली और इयान बाथम इससे पहले यह कारनामा कर चुके हैं।

Trending


हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS