Advertisement

आखिरकार जयवर्द्धने और संगकारा की हुई श्रीलंकाई क्रिकेट में वापसी

श्रीलंका क्रिकेट टीम के प्रदर्शन में सुधार लाने के लिए पांच सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। इस समिति में दिग्गज खिलाड़ियों महेला जयवर्धने, कुमार संगाकारा, अरविंद डी सिल्वा और अनुरा टेन्नाकून को शामिल किया गया है। 

Advertisement
आखिरकार जयवर्द्धने और संगकारा की हुई श्रीलंकाई क्रिकेट में वापसी
आखिरकार जयवर्द्धने और संगकारा की हुई श्रीलंकाई क्रिकेट में वापसी ()
Cricketnmore Editorial
By Cricketnmore Editorial
Oct 06, 2017 • 07:06 PM

श्रीलंका क्रिकेट टीम के प्रदर्शन में सुधार लाने के लिए पांच सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। इस समिति में दिग्गज खिलाड़ियों महेला जयवर्धने, कुमार संगाकारा, अरविंद डी सिल्वा और अनुरा टेन्नाकून को शामिल किया गया है। 

Cricketnmore Editorial
By Cricketnmore Editorial
October 06, 2017 • 07:06 PM

खेल मंत्रालय द्वारा गठित यह समिति श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड और मंत्रालय को अपनी सिफारिशें पेश करेगी। इस समिति के अध्यक्ष बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष हेमाका अमारासूर्या होंगे।

Trending

श्रीलंका क्रिकेट प्रदर्शन में किए जाने वाले बदलावों के बारे में समिति ने अपनी चुप्पी साधी हुई है। हालांकि, उसने टीम में चोटों की समस्या को जाहिर किया है। इसके बारे में समिति के सदस्यों ने चर्चा भी की। 
डी सिल्वा ने कहा, "अभी जिस मुद्दे को संबोधित किए जाने की जरूरत है, वह खिलाड़ियों को लगने वाली चोटें हैं। जब भी टीम अच्छे फॉर्म में चल रही होती है, उस दौरान ही हमारे अच्छे खिलाड़ी चोटिल हो जाते हैं। हमें इस पर ध्यान देना होगा और पता लगाना होगा कि यह क्यों हो रहा है और इसमें किस तरह से सुधार लाया जा सकता है।"

यह समिति श्रीलंका की घरेलू क्रिकेट संरचना के सुधार पर भी ध्यान देगी। 


Vishal

Advertisement

Advertisement