इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 में श्रीलंका मास्टर्स के कप्तान कुमार संगकारा का बल्ला बेशक रन ना उगल रहा हो लेकिन वो अपनी विकेटकीपिंग से दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। साउथ अफ्रीका मास्टर्स पर श्रीलंका की सात विकेट की शानदार जीत के दौरान, इस दिग्गज विकेटकीपर ने डाइव लगाकर टीम के लिए पांच रन बचाए और उनकी ये डाइव देखकर फैंस को पुराने संगकारा की याद आ गई।
ये घटना साउथ अफ्रीका की पारी के पहले ही ओवर में देखने को मिली जब ओवर की चौथी गेंद इसुरु उदाना ने लेग साइड की तरफ डाली और गेंद पड़ने के बाद थोड़ी स्विंग भी हुई। ऐसा लग रहा था कि गेंद वाइड के साथ-साथ चार रन भी देकर जाएगी लेकिन कुमार संगकारा ने अपनी बाईं ओर छलांग लगाई और एक हाथ से गेंद को पकड़कर अपनी टीम के लिए चार रन बचा लिए।
Sanga is aging backwards pic.twitter.com/bkvCjMY1bY
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) February 28, 2025
47 वर्षीय संगकारा का ये एफर्ट देखकर हर कोई दंग रह गया। उनके इस एफर्ट का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसे आप नीचे देख सकते हैं। इस मैच की बात करें तो श्रीलंका मास्टर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और साउथ अफ्रीका मास्टर्स को निर्धारित 20 ओवरों में 180 रनों पर रोक दिया। पूर्व प्रोटियाज ओपनर हाशिम अमला ने 53 गेंदों पर 76 रनों की शानदार पारी खेली।