राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2022 के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में बैंगलोर को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। इस मैच के बाद टीम के कोच कुमार संगाकारा ने कैरेबियाई तेज गेंदबाज़ ओबेड मैकॉय की खुब तारीफ की और खुलासा करते हुए बताया कि मैकॉय की मां काफी बीमार है लेकिन इसके बावजूद मैकॉय टीम के लिए लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।
आईपीएल में अपना पहला सीज़न खेल रहे कैरेबियाई तेज गेंदबाज़ ओबेड मैकॉय ने अब तक 6 मुकाबले खेले हैं जिसके दौरान उन्होंने अपने गेंदबाज़ी के दम पर 11 विकेट हासिल किए हैं। बैंगलोर के खिलाफ क्वालीफायर मैच में मैकॉय ने शानदार गेंदबाज़ी की और अपने कोटे के 4 ओवर में महज़ 23 रन खर्चते हुए 3 विकेट चटकाए। यही वज़ह थी सितारों से सज़ी राजस्थान की टीम के कोच मैकॉय की सरहाना करना बिल्कुल भी नहीं भूले।
कुमार संगाकारा ने मैच के बाद कहा, 'मैकॉय की मां वेस्टइंडीज में काफी बीमार हैं और मैकॉय को इन सब से जूझना पड़ रहा था। लेकिन इसके बावजूद मैकॉय ने अपना पूरा ध्यान गेम पर लगाया और शानदार प्रदर्शन किया।' श्रीलंकाई दिग्गज ने बातचीत करते हुए यह भी बताया की अब मैकॉय की मां बीमारी से रिकवर कर रही है।