बर्मिंघम, 2 जून (CRICKETNMORE)| भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी ने कहा है कि टीम के मुख्य कोच और खिलाड़ियों के बीच विवाद की खबर महज कोरी अफवाह है और कुछ नहीं। हाल ही में ऐसी खबरें थी कि टीम के कप्तान विराट कोहली और कुछ खिलाड़ी कुंबले के व्यवहार से खुश नहीं हैं। कथित तौर पर इसकी शिकायत कोहली ने बीसीसीआई के पदाधिकारियों से की थी।
अमिताभ चौधरी ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा, "यह सवाल मेरे सामने आया था कि ऐसा कुछ है या नहीं। मैंने कहा था कि मुझे इस बात की जानकारी नहीं है। यह सिर्फ कोरी अफवाह है।" PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
कुंबले का कार्यकाल चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद समाप्त हो रहा है। कुंबले की कप्तानी में भारत ने वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, बांग्लादेश और आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला पर कब्जा जमाया तो वहीं इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय और टी-20 सीरीज भी जीती। बावजूद इसके बीसीसीआई ने नए कोच के लिए आवेदन मंगाए हैं।