India Probable Playing XI For 1st T20I vs South Africa: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला (IND vs SA 1st T20) मंगलवार, 9 दिसंबर को कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम में कई बदलाव हो सकते हैं।
शुभमन गिल और हार्दिक पांड्या की वापसी: भारतीय टी20 टीम के उपकप्तान शुभमन गिल अपनी गर्दन की चोट से उबर चुके हैं, ऐसे में अब वो एक बार फिर प्लेइंग कॉम्बिनेशन में नज़र आएंगे। वो कटक टी20 में अभिषेक शर्मा के साथ ओपनिंग करेंगे। उनके अलावा नंबर-3 पर कप्तान सूर्यकुमार यादव और नंबर-4 पर तिलक वर्मा बैटिंग करते दिख सकते हैं।
भारतीय फैंस के लिए खुशखबरी ये भी है कि टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने को तैयार हैं और वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में अपनी बैटिंग और बॉलिंग दोनों से धमाल मचा सकते हैं। हार्दिक के अलावा प्लेइंग इलेवन में शिवम दुबे और अक्षर पटेल जैसे काबिल ऑलराउंडर भी मौजूद रहेंगे।