Virat Kohli And Dewald Brevis Video: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला (IND vs SA 3rd ODI) बीते शनिवार, 06 दिसंबर को विशाखापट्ट्नम के ACA-VDCA क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था जिसमें मेजबान टीम के दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) ने 45 गेंदों पर नाबाद 65 रनों की शानदार पारी खेली। गौरतलब है कि इस मुकाबले के बाद वो विपक्षी टीम साउथ अफ्रीका के युवा खिलाड़ियों को बैटिंग टिप्स देते नज़र आए।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, सोशल मीडिया पर विराट कोहली का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो VIZAG वनडे के बाद साउथ अफ्रीका के दो खिलाड़ियों को बल्लेबाज़ी का ज्ञान दे रहे हैं। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि इन खिलाड़ियों में से बेबी एबी के नाम से मशहूर डेवाल्ड ब्रेविस हैं, जो कि विराट कोहली को ध्यान से सुनकर, उनसे अपनी बल्लेबाज़ी बेहतर करने की टिप्स ले रहे हैं।
जान लें कि 22 साल के डेवाल्ड ब्रेविस को साउथ अफ्रीका क्रिकेट का बड़ा फ्यूचर स्टार माना जा रहा है जिन्होंने भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में 3 मैचों में 40 की औसत और 131.86 की स्ट्राइक रेट से 120 रन बनाए। वो साउथ अफ्रीका के लिए ODI सीरीज में मैथ्यू ब्रीत्ज़के (164 रन) के बाद दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे।