Kusal Mendis Record: टी20 एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के सुपर-4 का पहला मुकाबला शनिवार, 20 सितंबर को श्रीलंका और बांग्लादेश (SL vs BAN) के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस मुकाबले में श्रीलंका के विस्फोटक बल्लेबाज़ कुसल मेंडिस (Kusal Mendis) अपनी बल्लेबाज़ी से धमाल मचाकर कुछ बेहद ही खास रिकॉर्ड बना सकते हैं।
जी हां, ऐसा ही हो सकता है। दरअसल, इस मुकाबले में कुसल मेंडिस अगर बांग्लादेश के खिलाफ 24 रनों की पारी खेलते हैं तो वो अपने टी20I करियर में 2,188 रन पूरे कर लेंगे और इसी के साथ कुसल परेरा को पछाड़ते हुए श्रीलंका के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। जान लें कि फिलहाल ये रिकॉर्ड 35 वर्षीय कुसल परेरा के नाम दर्ज है जिन्होंने श्रीलंका के लिए 85 टी20 मैचों में 2,187 रन बनाए हैं।
श्रीलंका के लिए टी20I में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी