Advertisement

श्रीलंका के कुशल मेंडिंस के टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक से चुकने के बाद भी बना वर्ल्ड रिकॉर्ड

2 फरवरी, चटगांव (CRICKETNMORE)। श्रीलंकाई बल्लेबाज कुशल मेंडिस (194) बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को अपने करियर के पहले दोहरे शतक से चूक गए, लेकिन उन्होंने धनंजय डी सिल्वा (173) के साथ मिलकर

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat February 02, 2018 • 18:42 PM
कुशल मेंडिंस
कुशल मेंडिंस ()
Advertisement

कुशल मेेंडिस भले ही अपने जन्मदिवस पर शतक बनानें से चुक गए लेकिन धनंजय डिसिल्वा के साथ दूसरे विकेट के लिए 308 रन की पार्टनरशिप करी थी जो एक रिकॉर्ड है। इससे पहले टेस्ट क्रिकेट में दूसरे विकेट के लिए श्रीलंका के तरफ से तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी करने का रिकॉर्ड बना दिया है। 

कुशल मेेंडिस और धनंजय डिसिल्वा के अलावा मार्वन अट्टापट्टु और कुमार संगकारा ने साल 2004 में जिम्बाब्वे के खिलाफ बुलावायो टेस्ट मैच में दूसरे विकेट के लिए 438 रन की पार्टनरशिप दूसरे टेस्ट मैच में करी थी। 

Trending


वैसे टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी पार्टनरशिप दूसरे विकेट के लिए करने का रिकॉर्ड श्रीलंका के खिलाड़ियों ने ही कर रखा है। जयसूर्या और रोशन महनामा ने साल 1997 में भारत के खिलाफ कोलंबो टेस्ट मैच में दूसरे विकेट के लिए 576 रन की पार्टनरशिप करी थी। 

केकेआऱ की मालकिन जूही चावला की बेटी है बला की खूबसूरत,जरूर देखें

आपको बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में यह पहला मौका है जब किसी टीम का पहला विकेट जीरों (0)  रन पर गिर जाने के बाद दूसरे विकेट के लिए 300 या उससे ज्यादा रन की की साझेदारी बनी हो।



Cricket Scorecard

Advertisement