चटगांव, 2 फरवरी | श्रीलंकाई बल्लेबाज कुशल मेंडिस (194) बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को अपने करियर के पहले दोहरे शतक से चूक गए, लेकिन उन्होंने धनंजय डी सिल्वा (173) के साथ मिलकर अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है।
मेजबान बांग्लादेश द्वारा पहली पारी में बनाए गए 513 रनों के जबाव में श्रीलंका ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक तीन विकेट के नुकसान पर 504 रन बना लिए हैं और वह मेजबान टीम से अब सिर्फ नौ रन पीछे है। इस मैच में कुल मिलाकर हजार रन से ज्यादा बन चुके हैं।
मेडिंस और डी सिल्वा के अलावा श्रीलंका को इस स्थिति में पहुंचाने में रोशेन सिल्वा की नाबाद 87 रनों की पारी का भी हाथ है। स्टम्प्स होने तक वह विकेट पर जमे हुए हैं और उनके साथ कप्तान दिनेश चंडीमल 37 रन बनाकर खेल रहे हैं। दोनों के बीच अभी तक 89 रनों की साझेदारी हो चुकी है।