आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 17 अक्टूबर से होने वाली है। लगभग सभी टीमों ने अपनी-अपनी टीम की घोषणा कर दी है। इसी बीच श्रीलंकाई क्रिकेट फैंस के लिए एक बुरी खबर आ रही है।
खबरों की माने को हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण कुसल परेरा का टी-20 वर्ल्ड कप में खेलना थोड़ा असंभव लग रहा है। हाल ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए टी-20 सीरीज में लंका को मेहमानों के हाथों 3-0 की करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। तीसरे और आखिरी मुकाबले में परेरा को बल्लेबाजी के दौरान हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आ गया जिसके बाद उन्हें विकेटों के बीच भागने और रन लेने में भी परेशानी हो रही थी।
ईएसपीएन क्रिकइंफो से बात करते हुए टीम के फिजिशियन डॉक्टर दमिंदा अट्टानायके ने कहा," यह एक ऐसा खिंचाव है जो विकेटों के बीच दौड़ लगाते वक्त आ जाएगा। इसी वजह से कोई भी खिलाड़ी इससे जल्दी नहीं उभर पाएगा और यह जल्दी ठीक नहीं हो सकता।"