Cricket Image for श्रीलंका को तगड़ा झटका, भारत के खिलाफ वनडे, टी-20 सीरीज से बाहर हुए कुसल परेरा (Image Source: Twitter)
भारत के खिलाफ लिमिटेड ओवर सीरीज से पहले श्रीलंका क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। कुसल परेरा (Kusal Perera) कंधे में चोट के कारण वनडे औऱ टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। श्रीलंका क्रिकेट ने एक बयान जारी कर बताया कि ट्रेनिंग के दौरान परेरा के दाएं कंधे में चोट लग गई थी।
परेरा के बाहर होने के बाद यह सवाल खड़ा हो गया है कि सीरीज में विकेटकीपर की भूमिका कौन निभाएगा। दूसरा विकल्प निरोशन डिकवेला थे, जो इंग्लैंड दौरे पर बायो-बबल उलंघ्घन के चलते फिलफाल सस्पेंड चल रहे हैं।
परेरा ने इंग्लैंड दौरे पर श्रीलंकाई टीम की कप्तानी की थी और ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर सिर्फ एक अर्धशतक लगाए पाए थे। कुसल मेंडिस और दनुष्का गुनाथिलका भी बायो-बबल उलंघ्घन के चलते सस्पेंड चल रहे हैं।