Kusal Perera Powers Sri Lanka to Six-Wicket Win Over Bangladesh ()
कोलंबो, 5 अप्रैल (CRICKETNMORE)| कुशल परेरा (77) की अतिशी पारी के दम पर श्रीलंका ने प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 मैच में बांग्लादेश को छह विकेट से हरा दिया। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 155 रन बनाए थे। जवाब में श्रीलंका ने इस लक्ष्य को सात गेंद शेष रहते चार विकेट खोकर हासिल कर लिया।
53 गेंदों का सामना कर नौ चौके और एक छक्का लगाने वाले परेरा ने कप्तान उपुल थरंगा (24) के साथ मिलकर टीम को मजबूत शुरुआत दी और 6.5 ओवर में टीम का स्कोर 65 तक पहुंचा दिया। इसी स्कोर पर बांग्लादेशी कप्तान मशरफे मुर्तजा ने थरंगा को पवेलियन की राह दिखाई।
थरंगा के जाने के बाद आए दिलशान मनुवीरा (8) ज्यादा देर विकेट पर टिक नहीं पाए और मुर्तजा का दूसरा शिकार बने।