जोफ्रा आर्चर ने क्रिस गेल को शतक तो पूरा नहीं करने दिया, लेकिन गेल के 99 रनों की बदौलत किंग्स इलेवन पंजाब ने शुक्रवार को आईपीएल-13 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 20 ओवरों में चार विकेट खोकर 185 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया है। शेख जाएद स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में गेल आईपीएल इतिहास के तीसरे ऐसे बल्लेबाज बने हैं जो 99 रन पर आउट हुए। उनसे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के विराट कोहली और दिल्ली कैपिटल्स के पृथ्वी शॉ 99 रनों पर आउट हुए हैं। गेल दूसरी बार 99 पर पवेलियन लौटे। 2019 में आरसीबी के खिलाफ वह 99 रनों पर नाबाद लौटे थे।
उन्होंने अपनी पारी में 63 गेंदें खेली और छह चौके तथा आठ छक्के लगाए। इसी के साथ वह टी-20 में 1000 छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
आर्चर से राजस्थान को जिस शुरुआत की उम्मीद थी वो उन्होंने पहले ओवर में मनदीप सिंह (0) को आउट कर दिला दी। इसमें हालांकि बेन स्टोक्स को श्रेय दिया जाना चाहिए जिन्होंने मनदीप का शानदार कैच लपका।