पुणे, 13 मई| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के प्लेऑफ में पहुंचने की जद्दोजहद में लगी राइजिंग पुणे सुपरजाएंट और किंग्स इलेवन पंजाब रविवार को करो या मरो वाला मुकाबला खेलने उतरेंगी। दोनों टीमें महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में आमने-सामने होंगी।
PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
अभी तक आठ टीमों की अंकतालिका में शीर्ष पर कायम मुंबई इंडियंस 18 अंकों के साथ प्लेऑफ में क्वालीफाई कर चुकी है। वहीं शनिवार को हुए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने गुजरात लांयस को हराकर प्लेऑफ में जगह पक्की कर ली है। बाकी के दो स्थानों के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स, पुणे, सनराइजर्स हैदराबाद और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच जंग है।
पुणे और पंजाब को अगर प्लेऑफ में जाना है तो उन्हें सिर्फ जीत ही चाहिए होगी। पुणे के इस समय 13 मैचों में 16 अंक हैं और पंजाब के 13 मैचों में 14 अंक। अगर पंजाब रविवार को मुकाबला जीतता है तो उसके 16 अंक हो जाएंगे, ऐसे में पेंच नेट रन रेट पर आकर अटकेगा जहां पंजाब नेट रन रेट में पुणे से बाजी मार ले जाएगा। इसलिए दो आस्ट्रेलियाई कप्तान पुणे के स्टीवन स्मिथ और पंजाब के ग्लैन मैक्सेवल को इस मैच में जीत से कम कुछ भी मंजूर नहीं होगा। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
पंजाब की टीम आईपीएल के शुरुआती दौर में कमजोर नजर आ रही थी लेकिन अंत में उसने लगातार जीत हासिल करते हुए अपनी प्लेऑफ की संभावनाओं को मजबूत किया और बाकी टीमों के लिए परेशानी खड़ी की।
वहीं पुणे को मौजूदा स्थिति के लिए खुद को कोसना होगा। अगर पुणे की टीम शुक्रवार को दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ मैच जीत लेती तो प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर गई होती, लेकिन दिल्ली द्वारा रखे गए 169 रनों के लक्ष्य का हासिल करने में उससे चूक हुई और उसे अपने अंतिम मैच पर निर्भर रहना पड़ा। पुणे की टीम रविवार को राहुल त्रिपाठी, स्मिथ, अजिंक्य रहाणे, बेन स्टोक्स, मनोज तिवारी, महेंद्र सिंह धौनी जैसे बल्लेबाजों के सजे बल्लेबाजी क्रम से रनों की उम्मीद करेगी।
PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप