न्यूजीलैंड के तेज़ गेंदबाज़ काइल जैमीसन को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की टीम ने 15 करोड़ की बड़ी रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया है। इसके साथ ही जैमीसन आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे कीवी खिलाड़ी बन गए हैं और कुल मिलाकर आईपीएल इतिहास के वो चौथे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं।
आरसीबी द्वारा इतनी बड़ी धनराशि दिए जाने के बाद जैमीसन काफी खुश नजर आ रहे हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ और मुंबई इंडियंस के गेंदबाज़ी कोच शेन बॉन्ड के साथ बातचीत के दौरान कहा कि वो देर रात तक चेन्नई में चल रहे ऑक्शन को देख रहे थे और उन्हें शेन बॉन्ड ने बताया कि उन्हें आरसीबी ने 15 करोड़ की कीमत में खरीद लिया है।
हालांकि, जैसे ही जैमीसन को पता चला कि उन्हें 15 करोड़ की कीमत में आरसीबी की टीम ने खरीद लिया है उनका रिएक्शन काफी साधारण था क्योंकि वो नहीं जानते थे कि 15 करोड़ रु न्यूज़ीलैंड में कितने डॉलर होते हैं।