काइल मेयर्स ने जड़े दो Monster Six, दोनों बार गेंद गई स्टेडियम के बाहर, देखें VIDEO
West Indies vs England T20I: इंग्लैंड के खिलाफ बारबाडोस में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल में वेस्टइंडीज को मिली जीत में ओपनिंग बल्लेबाज काइल मेयर्स (Kyle Mayers) ने अहम रोल निभाया। 166.67 की स्ट्राईक रेट से बल्लेबाजी...
West Indies vs England T20I: इंग्लैंड के खिलाफ बारबाडोस में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल में वेस्टइंडीज को मिली जीत में ओपनिंग बल्लेबाज काइल मेयर्स (Kyle Mayers) ने अहम रोल निभाया। 166.67 की स्ट्राईक रेट से बल्लेबाजी करते हुए मेयर्स ने 21 गेंदों में 35 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 4 छक्के जड़े। अपनी पारी के दौरान मेयर्स ने दो छक्के स्टेडियम के बाहर मारे।
विल जैक्स द्वारा डाले गए पारी के दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर मेयर्स ने डीप मिड विकेट के ऊपर से 99 मीटर लंबा छक्का जड़ा। गेंद छत से टकराकर मैदान से बाहर चली गई। इसके बाद उन्होंने इससे भी लबां छक्का छड़ा।
Trending
पारी का चौथा ओवर करने आए ताइमल मिल्स आए और उनके खिलाफ पांचवीं गेंद पर मेयर्स ने डीप स्कावयर लेग के ऊपर से 103 मीटर लंबा छक्का लगाया। जिससे मेयर्स ने दूसरी बार गेंद को मैदान से बाहर भेजा।
इसके अलावा आंद्रे रसेल ने भी आदिल रशीद की गेंद पर 103 मीटर का छक्का जड़कर गेंद को मैदान से बाहर पहुंचाया।
West Indies batters redefining the phrase 'through the roof' with massive sixes
— FanCode (@FanCode) December 13, 2023
.
.#WIvENG #WIvENGonFanCode pic.twitter.com/FAvQXPCu0p
गौरतलब है कि इस मुकाबले में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराकर पांच मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद इंग्लैंड ने 19.3 ओवर में 171 रन बनाए। इसके जवाब में वेस्टइंडीज ने 18.1 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाकर जीत हासिल कर ली।
Also Read: Live Score
वेस्टइंडीज की शानदार जीत के हीरो रहे ऑलराउंडर आंद्रे रसेल, जिन्होंने गेंद औऱ बल्ले दोनों से कमाल दिया। रसेल ने पहले गेंदबाजी में 19 रन देकर 3 विकेट हासिल किए औऱ फिल सॉल्ट, लियाम लिविंगस्टोन और रेहान अहमद को अपना शिकार बनाया। इसके बाद 14 गेंदों में 2 चौकों औऱ 2 छक्कों की मदद से नाबाद 29 रन की पारी खेली। इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। बता दें कि रसेल ने इस मुकाबले से 2 साल बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की है।