Marnus Labuschagne and Steve Smith. (Twitter)
दुबई, 25 जनवरी| आईसीसी के आघिकारिक ट्विटर हैंडल ने शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशैन को उनकी टीम के साथी स्टीव स्मिथ का 'डुप्लीकेट' बताया है। एक सोशल चैलेंज के मुताबिक यूजर्स चार फोटो अपनी अलग-अलग सोशल मीडिया प्रोफाइल से शेयर कर रहे हैं। आईसीसी ने स्मिथ के फेसबुक, लिंकेडिन और इंस्टाग्राम के तीन फोटो शेयर किए।
आईसीसी ने हालांकि ट्विटर की फोटो पर लाबुशैन की फोटो लगाई और डुप्लीकेट लिखा।
आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में स्मिथ नंबर-2 स्थान पर हैं जबकि लाबुशैन तीसरे नंबर पर हैं। दोनों इस समय बिग बैग लीग में खेल रहे हैं।
— ICC (@ICC) January 25, 2020