PSL 2020: डेविड वीज के ऑलराउड प्रदर्शन से मुल्तान को हराकर पहली बार पाकिस्तान सुपर लीग फाइनल में पहुंची लाहौर कलंदर्स
डेविड वीज (David Wiese) के की तूफानी पारी औऱ शानदार गेंदबाजी के दम पर लाहौर कलंदर्स (Lahore Qalandars) ने रविवार को करांची के नेशनल स्टेडियम में खेले गए पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2020) के दूसरे एलिमिनेटर मैच में मुल्तान...
डेविड वीज (David Wiese) के की तूफानी पारी औऱ शानदार गेंदबाजी के दम पर लाहौर कलंदर्स (Lahore Qalandars) ने रविवार को करांची के नेशनल स्टेडियम में खेले गए पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2020) के दूसरे एलिमिनेटर मैच में मुल्तान सुल्तान्स (Multan Sultans) को 25 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही लाहौर की टीम ने पहली बार पीएसएल के फाइनल में अपनी जगह बनाई है।
लाहौर कलंदर्स का मुकाबला मंगलवार (17 नवंबर) को फाइनल में करांची किंग्स से होगा।
Trending
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट ते नुकसान पर 182 रन बनाए। लाहौर के लिए बल्लेबाजी में ऑलराउंडर डेविड वीज सबसे सफल रहे। वीज ने 21 गेंदों में 5 चौकों और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 48 रन की पारी खेली। इसके अलावा ओपनिंग बल्लेबाज फखर जमान ने 46 रन और तमीम इकबाल ने 30 रन बनाए।
मुल्तान के लिए शाहिद अफरीदी ने 2 विकेट, वहीं एडम लिथ,सोहेल तनवीर,मोहम्मद इलयास औऱ जुनैद खान ने 1-1 विकेट हासिल किया।
इसके जवाब में मुल्तान की टीम 19.1 ओवरों में सिर्फ 157 रनों पर ही ढेर हो गई। ओपनर एडम मिथ ( 29 गेदों में 50 रन) औऱ खुशदिल शाह (19 गेंदों में 30 रन) ने तेजतर्रार पारी खेली लेकिन उनके अलावा कोई खिलाड़ी कुछ खास कमाल नहीं कर सका। टीम ते 6 खिलाड़ी दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाए।
लाहौर के लिए डेविड वीज औऱ हारिस रउफ ने 3-3 विकेट औऱ शाहीन अफरीदी और दिलबर हुसैन ने 2-2 विकेट हासिल किए।