भारतीय ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) इंग्लैंड में लंकाशायर के लिए वनडे कप और काउंटी चैंपियनशिप में दो मुकाबले खेलेंगे। यह पहली बार है जब वह वेंकटेश काउंटी क्रिकेट खेलेंगे। लंकाशायर क्लब ने शुक्रवार (26 जुलाई) को इसकी आधिकारिक जानकारी दी।
क्लब से डील पर वेंकटेश ने कहा, “ मैं इंग्लैंड जाने और अपने करियर में पहली बार काउंटी क्रिकेट खेलने का मौका पाकर बेहद उत्साहित हूं। लंकाशायर एक बहुत ही ऐतिहासिक काउंटी है जिसका अपने क्लब में भारतीय खिलाड़ियों का स्वागत करने का लंबा इतिहास रहा है। मैं फारुख इंजीनियर, सौरव गांगुली, वीवीएस लक्ष्मण और हाल ही में वाशिंगटन सुंदर जैसे खिलाड़ियों की तरह ओल्ड ट्रैफर्ड में रेड रोज की जर्सी पहनकर खेलने को लेकर उत्साहित हूं।”
वेंकटेश ने आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स को तीसरा खिताब जिताने में अहम रोल निभाया था। बल्लेबाजी में उन्होंने 13 पारियों में 370 रन बनाए थे और केकेआर इस सीजन सबसे ज्यादा रन के मामले में तीसरे नंबर पर रहे थे। इसके अलावा वह भारत के लिए लिमिटेड ओवर क्रिकेट भी खेल चुके हैं। वेंकटेश ने भारत के लिए 2 वनडे और 9 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। हालांकि उन्होंने भारत के लिए आखिरी मैच जनवरी 2022 में खेला था।
We have completed the signing of India international, @VenkateshIyer, with immediate effect for the @OneDayCup and @CountyChamp.
— Lancashire Cricket (@lancscricket) July 26, 2024
Welcome to Lancs, Venky!
#RedRoseTogether