Advertisement
Advertisement
Advertisement

टीम इंडिया से ढाई साल से बाहर चल रहा ये धाकड़ खिलाड़ी इंग्लैंड में खेलेगा क्रिकेट,KKR को चैंपियन बनाने में निभाया था अहम रोल

भारतीय ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) इंग्लैंड में लंकाशायर के लिए वनडे कप और काउंटी चैंपियनशिप में दो मुकाबले खेलेंगे। यह पहली बार है जब वह वेंकटेश काउंटी क्रिकेट खेलेंगे। लंकाशायर क्लब ने शुक्रवार (26 जुलाई)...

Advertisement
टीम इंडिया से ढाई साल से बाहर चल रहा ये धाकड़ खिलाड़ी इंग्लैंड में खेलेगा क्रिकेट,KKR को चैंपियन बना
टीम इंडिया से ढाई साल से बाहर चल रहा ये धाकड़ खिलाड़ी इंग्लैंड में खेलेगा क्रिकेट,KKR को चैंपियन बना (Image Source: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 26, 2024 • 09:55 PM

भारतीय ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) इंग्लैंड में लंकाशायर के लिए वनडे कप और काउंटी चैंपियनशिप में दो मुकाबले खेलेंगे। यह पहली बार है जब वह वेंकटेश काउंटी क्रिकेट खेलेंगे। लंकाशायर क्लब ने शुक्रवार (26 जुलाई) को इसकी आधिकारिक जानकारी दी। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 26, 2024 • 09:55 PM

क्लब से डील पर वेंकटेश ने कहा, “ मैं इंग्लैंड जाने और अपने करियर में पहली बार काउंटी क्रिकेट खेलने का मौका पाकर बेहद उत्साहित हूं। लंकाशायर एक बहुत ही ऐतिहासिक काउंटी है जिसका अपने क्लब में भारतीय खिलाड़ियों का स्वागत करने का लंबा इतिहास रहा है। मैं फारुख इंजीनियर, सौरव गांगुली, वीवीएस लक्ष्मण और हाल ही में वाशिंगटन सुंदर जैसे खिलाड़ियों की तरह ओल्ड ट्रैफर्ड में रेड रोज की जर्सी पहनकर खेलने को लेकर उत्साहित हूं।” 

Trending

वेंकटेश ने आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स को तीसरा खिताब जिताने में अहम रोल निभाया था। बल्लेबाजी में उन्होंने 13 पारियों में 370 रन बनाए थे और केकेआर इस सीजन सबसे ज्यादा रन के मामले में तीसरे नंबर पर रहे थे। इसके अलावा वह भारत के लिए लिमिटेड ओवर क्रिकेट भी खेल चुके हैं। वेंकटेश ने भारत के लिए 2 वनडे और 9 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। हालांकि उन्होंने भारत के लिए आखिरी मैच जनवरी 2022 में खेला था। 

Also Read: जब वर्ल्ड कप विजेता टीम को वापस लाने के लिए चार्टर फ्लाइट के पायलट ने ऑटोमेटिक लैंडिंग की

लिस्ट ए क्रिकेट में वेंकटेश का रिकॉर्ड शानदार रहा है। उन्होंने 40 पारियों में 44.18 के औसत औकर 101.95 की स्ट्राईक रेट से 1458 रन बनाए हैं। जिसमें चार शतक और पांच अर्धशतक जड़े हैं।

Advertisement

Advertisement