Advertisement

अपनी आत्मकथा में क्रिस गेल ने महान लारा का उड़ाया मजाक

13 जून, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। क्रिस गेल ने अपने ही हमवतन और महान खिलाड़ी ब्रायन लारा के बारे में एक ऐसा खुलासा अपने आत्मकथा में किया है जिससे क्रिकेट जगत पूरी तरह से हैरान हो गया है। गेल के अपने

Advertisement
अपनी आत्मकथा में क्रिस गेल ने महान लारा का उड़ाया मजाक
अपनी आत्मकथा में क्रिस गेल ने महान लारा का उड़ाया मजाक ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jun 13, 2016 • 04:52 PM

13 जून, नई दिल्ली (CRICKETNMORE) क्रिस गेल ने अपने ही हमवतन और महान खिलाड़ी ब्रायन लारा के बारे में एक ऐसा खुलासा अपने आत्मकथा में किया है जिससे क्रिकेट जगत पूरी तरह से हैरान हो गया है। गेल के अपने आत्मकथा जिसका नाम “सिक्स मशीन : आई डोंट लाइक क्रिकेट ..आई लव इट” में दावा करते हुए लिखा है कि कुछ खिलाड़ी सिर्फ और सिर्फ अपने रिकॉर्ड के लिए ही इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हैं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
June 13, 2016 • 04:52 PM

अपने इस किताब में गेल के हवाले से लिखा गया है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ साल 2005 में जब 317 रन की पारी खेली थी तो उस दौरान ब्रायन लारा बेहद ही चिंतित हो गए थे। उन्हें लग रहा था कि कहीं गेल मेरा रिकॉर्ड नहीं तोड़ दे इसलिए वो बार – बार बालकनी में जाकर मेरा स्कोरकार्ड देखते थे। उनके चेहरे पर शिकन साफ झलक रहा था.  गेल की इस किताब में आगे लिखा गया है कि उस मैच के दौरान लारा केवल 4 रन पर आउट हो गए थे। आउट होने के बाद लारा ड्रेसिंग रूप में किताब पढ़ने में मशगुल  हो गए थे लेकिन रह – रह कर मेरे स्कोर को देखने के लिए बालकनी पर लगे स्कोर बॉर्ड को देखने पहुंच जाते थे। जितनी बार लारा मेरे स्कोर को देखते उतनी बार उनकी चिंता लगातार बढ़ जाती थी। बेमिसाल लारा की 400 रन की एतेहासिक पारी

Trending

गेल ने आगे लारा पर निशाना साधते हुआ कहा कि मैं जब लंच और चाय के दौरान ड्रेसिंग रूम में आया था तो लारा ने मुझसे कोई बात नहीं करी थी और साथ ही कोई सलाह भी मुझे नहीं दी। लारा का ऐसे खामोश रहना मेरे लिए एक सरप्राइज की तरह था। मुझे लगा था कि मेरी लंबी पारी को बरकरार रखने के लिए लारा मुझे सलाह देगें लेकिन उन्होंने ऐसा बिल्कुल नहीं किया।

आपको बता दें कि ब्रायन लारा के नाम टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक स्कोर 400 रन का वर्ल्ड रिकॉर्ड है। साल 2004 में ब्रायल लारा ने ये रिकॉर्ड बनाए थे। महिला पत्रकार के साथ क्रिस गेल ने फिर से किया ये बड़ा कांड

साल 2005 में क्रिस गेल ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच में 317 रन की पारी खेली थी और लारा के 400 रन के रिकॉर्ड को तोड़ने में नाकामयाब रहे थे। इसके साथ – साथ क्रिस गेल ने साल 2010 में श्रीलंका के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का दूसरा तिहरा शतक जमाया था। उस मैच में गेल ने 333 रन की लाजबाव पारी खेली थी। गेल ने अपने टेस्ट करियर में अबतक 103 टेस्ट मैचों में कुल 7214 रन जमा लिए हैं जिसमें 15 शतक और 37 पचास लगा चुके हैं।

गेल ने अपनी आत्मकथा में अपने बल्लेबाजी को लेकर उन लोगों पर भी हमला करते हुए लिखा है कि लोग उनकी बल्लेबाजी को लेकर तरह तरह की बातें करते हैं , उन्हें लगता है कि मैं लापरवाह हूं लेकिन मेरी बल्लेबाजी की यही शैली है और मुझे बड़े – बड़े शॉट खेलने में महारथ हासिल है। और साथ ही लड़कियों में काफी पॉपुलर हूं और लड़कियां मुझे हॉट समझती हैं इसमें क्या बुराई है मेरे देश में ऐसा ही होता है। .. ये भी पढ़ें विराट ने फिर दिया अनुष्का को सरप्राइज

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मालिक विजय माल्या के बारे में गेल ने अपनी किताब में खुलासा किया है कि गोवा में स्थित उनका घर किसी राजा – महाराजा के महल के जैसा है, मैंने उनके घर में रहकर अपने आप को राजा की तरह महसूस किया।

Advertisement

TAGS
Advertisement