13 जून, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। क्रिस गेल ने अपने ही हमवतन और महान खिलाड़ी ब्रायन लारा के बारे में एक ऐसा खुलासा अपने आत्मकथा में किया है जिससे क्रिकेट जगत पूरी तरह से हैरान हो गया है। गेल के अपने आत्मकथा जिसका नाम “सिक्स मशीन : आई डोंट लाइक क्रिकेट ..आई लव इट” में दावा करते हुए लिखा है कि कुछ खिलाड़ी सिर्फ और सिर्फ अपने रिकॉर्ड के लिए ही इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हैं।
अपने इस किताब में गेल के हवाले से लिखा गया है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ साल 2005 में जब 317 रन की पारी खेली थी तो उस दौरान ब्रायन लारा बेहद ही चिंतित हो गए थे। उन्हें लग रहा था कि कहीं गेल मेरा रिकॉर्ड नहीं तोड़ दे इसलिए वो बार – बार बालकनी में जाकर मेरा स्कोरकार्ड देखते थे। उनके चेहरे पर शिकन साफ झलक रहा था. गेल की इस किताब में आगे लिखा गया है कि उस मैच के दौरान लारा केवल 4 रन पर आउट हो गए थे। आउट होने के बाद लारा ड्रेसिंग रूप में किताब पढ़ने में मशगुल हो गए थे लेकिन रह – रह कर मेरे स्कोर को देखने के लिए बालकनी पर लगे स्कोर बॉर्ड को देखने पहुंच जाते थे। जितनी बार लारा मेरे स्कोर को देखते उतनी बार उनकी चिंता लगातार बढ़ जाती थी। बेमिसाल लारा की 400 रन की एतेहासिक पारी
गेल ने आगे लारा पर निशाना साधते हुआ कहा कि मैं जब लंच और चाय के दौरान ड्रेसिंग रूम में आया था तो लारा ने मुझसे कोई बात नहीं करी थी और साथ ही कोई सलाह भी मुझे नहीं दी। लारा का ऐसे खामोश रहना मेरे लिए एक सरप्राइज की तरह था। मुझे लगा था कि मेरी लंबी पारी को बरकरार रखने के लिए लारा मुझे सलाह देगें लेकिन उन्होंने ऐसा बिल्कुल नहीं किया।