यॉर्कर किंग लसिथ मलिंगा ने दिए संन्यास के संकेत, वजह है बहुत चौंकाने वाली
29 जनवरी, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। कई महीनों ने श्रीलंका क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे दिग्गज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने के संकेत दिए हैं। साथ ही उन्होंने रिटायरमेंट के बाद मेंटरिंग में करियर बनाने की
मलिंगा ने आगे कहा “ अगर वो मुझे बुलाते हैं और कहते हैं कि ‘देखो हम वर्ल्ड कप के लिए अपनी कोचिंग टीम में रखना चाहते हैं,’ तो मैं इसके लिए तैयार हूं। इसका कारण कुछ होना नहीं है बल्कि मैं अपना ज्ञान दूसरों के साथ साझा करना चाहता हूं जब मैं कर सकूं।’’
बता दें कि मलिंगा टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज हैं। उनके नाम 331 विकेट दर्ज हैं, इस मामले में उनसे आगे सिर्फ ड्वेन ब्रावो (409 विकेट) हैं। इसके अलावा उन्होंन लिमिटेड ओवर क्रिकेट में 4 हैट्रिक भी ली हैं।
Trending
मलिंगा ने आईपीएल में भी सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए हैं, लेकिन आईपीएल 2018 की नीलामी में उन्हें किसी खिलाड़ी ने नहीं खरीदा।