Advertisement

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को झटका, 3 साल बाद लौटे राशिद खान इस कारण बॉक्सिंग डे टेस्ट से हुए बाहर

Zimbabwe vs Afghanistan 1st Test: अफगानिस्तान के स्टार ऑलराउंड राशिद खान (Rashid Khan) निजी कारणों के चलते जिम्बाब्वे के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला नहीं खेलेंगे। यह मुकाबला गुरुवार (26 दिसंबर) को शुरू...

Advertisement
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को झटका, 3 साल बाद लौटे राशिद खान इस कारण बॉक्सिंग डे टेस्ट से हुए बाहर
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को झटका, 3 साल बाद लौटे राशिद खान इस कारण बॉक्सिंग डे टेस्ट से हुए बाहर (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 25, 2024 • 08:48 AM

Zimbabwe vs Afghanistan 1st Test: अफगानिस्तान के स्टार ऑलराउंड राशिद खान (Rashid Khan) निजी कारणों के चलते जिम्बाब्वे के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला नहीं खेलेंगे। यह मुकाबला गुरुवार (26 दिसंबर) को शुरू होगा। राशिद ने अपना आखिरी टेस्ट 2011 में जिम्बाब्वे के खिलाफ ही खेला था, अब दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए उन्हें टीम में चुना गया था।  

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 25, 2024 • 08:48 AM

26 साल के राशिद अपनी पीठ की चोट के बाद अपने डॉक्टर की सलाह के अनुसार लाल गेंद के क्रिकेट से दूर थे और इस कारण वह न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट के लिए भी नहीं चुने गए थे।  बाद में अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने जानकारी दी थी कि वह नवंबर तक टेस्ट क्रिकेट  से दूर रहेंगे और इसे लेकर संशय था कि वह जिम्बाब्वे के खिलाफ टीम में चुने जाएंगे या नहीं। हालांकि उन्हें बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में होने वाली सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम में चुना गया। 

Trending

मंगलवार (24 दिसंबर) को राशिद ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर अपनी एक फोटो पोस्ट की, जिसमें वह नीदरलैंड में पोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं। ठीक उसी दिन जब अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बुलावायो में पहले टेस्ट के लिए अपनी टीम की तैयारियों की फोटो पोस्ट की थीं। एसीबी द्वारा शेयर की गई इन फोटो में राशिद कहीं नहीं दिख रहे थे। 

बोर्ड से जुड़े सूत्रों ने क्रिकबज को बताया कि राशिद पहले टेस्ट में चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं। 

अधिकारी ने कहा, “ उन्होंने कहा, "जहां तक मुझे पता है, वह (राशिद) पहले टेस्ट के लिए चैरिटी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए बाहर गए हैं।"

Also Read: Funding To Save Test Cricket

सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच 2 जनवरी से बुलावायो में ही खेला जाएगा। 

Advertisement

Advertisement