मलिंगा ने कप्तानी छोड़ी, एंजेलो मैथ्यूज होंगे श्रीलंका के नए कप्तान
कोलंबो, 8 मार्च (Cricketnmore) : टी-20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले श्रीलंका क्रिकेट टीम ने फेरबदल किए गए हैं। अरविन्द डी सिल्वा की आगुआई वाली नई चयन समिति ने लसिथ मलिंगा की जगह एंजेलो मैथ्यूज को टीम की कमान सौंपी है। मलिंगा
कोलंबो, 8 मार्च (Cricketnmore): टी-20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले श्रीलंका क्रिकेट टीम ने फेरबदल किए गए हैं। अरविन्द डी सिल्वा की आगुआई वाली नई चयन समिति ने लसिथ मलिंगा की जगह एंजेलो मैथ्यूज को टीम की कमान सौंपी है। मलिंगा ने चोट के चलते कप्तानी करने से इनकार कर दिया था। वह हालांकि टीम में बने हुए हैं लेकिन उनके पहले मैच में खेलने को लेकर संशय बना हुआ है।
वहीं लाहिरु थिरिमाने और सुरंगा लकमल की टीम में वापसी हुई है। इन दोनों को जैफरी वेनडरसे और निरोशन डिकवेला की जगह टीम में शामिल किया गया है।
Trending
श्रीलंका के खेल मंत्री दयाशिरि जयासेकरा ने पुरानी चयन समिति को हटाकर पूर्व कप्तान डी सिल्वा की आगुआई में नई चयन समिति का गठन किया है। इस समिति में कुमार संगकारा को भी शामिल किया गया है।
टीम : एंजेलो मैथ्यूज (कप्तान), तिलकरत्ने दिलशान, दुशमंथा चामिरा, दिनेश चांडीमाल, लाहिरु थिरिमाने, सुरंगा लकमल, रंगना हेराथ, शेहन जयासूर्या, चमारा कापुगेदरा, नुवान कुलासेकरा, लसिथ मलिंगा, थिसिरा परेरा, सचित्रा सेनानायके, दासुन सनाका, मिलिंदा श्रीवर्धने।
एजेंसी