sri lanka cricket team (Twitter)
कोलंबो, 2 जनवरी (CRICKETNMORE)| श्रीलंकाई क्रिकेट खिलाड़ी लासिथ मलिंगा ने अपनी राष्ट्रीय टीम से न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाली वनडे सीरीज में अच्छी शुरुआत करने का आग्रह किया है। श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे सीरीज की शुरुआत गुरुवार से हो रही है।
मलिंगा ने कहा, "खेल चाहे कुछ भी हो, लेकिन हमें अच्छी शुरुआत की जरूरत है। हमें इस पर ध्यान देने की जरूरत है। वनडे मैच के पहले 10 ओवरों में हमें परिस्थितियों को समझना होगा और साझेदारी को बनाना होगा।"
श्रीलंका को खराब शुरुआत की वजह से साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में 3-0 और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में 3-0 से हार का सामना करना पड़ा है।