Kyle Jamieson (Twitter)
वेलिंग्टन, 21 फरवरी| न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जेमिसन का वनडे की तरह टेस्ट पदार्पण भी शानदार रहा। उन्होंने शुक्रवार से भारत के खिलाफ शुरू हुए पहले टेस्ट मैच के पहले दिन तीन विकेट झटके और तीन विकेट में से दो विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा जैसे बल्लेबाजों के थे। इन दोनों के अलावा जेमिसन ने हनुमा विहारी का भी विकेट लिया।
दिन का खेल खत्म होने के बाद जेमिसन ने कहा, "मेरे लिए बीते कुछ सप्ताह शानदार रहे हैं। मैं काफी खुश हूं और टीम के लिहाज से देखूं तो हम काफी अच्छी स्थिति में भी हैं।"
जेमिसन ने कहा कि कोहली को दो रनों के निजी स्कोर पर आउट करना उनके लिए बड़ी उपलब्धि रही।