Advertisement

आखिरी विकेट के लिए मिचेल स्टॉर्क और जोश हेज़लवूड ने टेस्ट क्रिकेट में किया बड़ा कारनामा

पुणे, 23 फरवरी । ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टॉर्क और जोश हेज़लवूड ने अंतिम विकेट के लिए 51 रन की नाबाद साझेदारी कर दी है।  पहले दिन के खेल का पूरा स्कोरकार्ड हिन्दी में यहां क्लिक करके जानें आपको बता

Advertisement
आखिरी विकेट के लिए मिचेल स्टॉर्क और जोश हेज़लवूड ने टेस्ट क्रिकेट में किया य
आखिरी विकेट के लिए मिचेल स्टॉर्क और जोश हेज़लवूड ने टेस्ट क्रिकेट में किया य ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 23, 2017 • 04:51 PM

पुणे, 23 फरवरी । ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टॉर्क और जोश हेज़लवूड ने अंतिम विकेट के लिए 51 रन की नाबाद साझेदारी कर दी है।  पहले दिन के खेल का पूरा स्कोरकार्ड हिन्दी में यहां क्लिक करके जानें

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 23, 2017 • 04:51 PM

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया का 9वां विकेट 205 रन के योग पर गिरा था उसे बाद से मिचेल स्टार्क और जोश हेज़लवूड ने भारत के गेंदबाजों को पहले दिन ऑल आउट करने का मौका नहीं दिया।

Trending

एक समय लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया की टीम आज ऑल आउट हो जाएगी लेकिन मिचेल स्टॉर्क ने कोहली एंड कंपनी की उम्मीदों पर पानी फेर  दिया। मिचेल ने जहां अपने टेस्ट करियर का 9वां अर्धशतक जमाया तो वहीं ऑस्ट्रेलिया के 11वें खिलाड़ी बने जिन्होंने 1000 टेस्ट रन के साथ – साथ 100 विकेट चटकाने का डबल कारनामा किया हो।

VIDEO: जडेजा के इस रहस्यमयी गेंद को देखकर पूरा क्रिकेट वर्ल्ड हुआ हैरान

इसके अलावा जोश हेज़लवूड और मिचेल स्टॉर्क ने एक और खास इतिहास को दोहरा दिया। आगे क्लिक करके जाने

 

आपको बता दें कि किसी विदेशी टीम के अंतिम जोड़ी के द्वारा 50 रन या उससे रन की पार्टनरशिप करने का अनोखा करतब इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की ही टीम ने साल 2012- 13 में चेन्नई में किया गया था। स्टीव स्मिथ के आउट होते ही घटा ये रोचक घटना, टेस्ट क्रिकेट में ऐसा बार- बार नहीं होता..

जब हेनरिक्स और लियोन ने आखिरी विकेट के लिए 50 या उससे ज्यादा रन की पार्टनरशिप कर डाली थी। आपको बता दें कि इस समय स्टॉर्क 57 रन बनाकर नॉट आउट हैं तो वहीं जोश हेजल वूड 1 रन पर नॉट आउट हैं।

Advertisement

TAGS
Advertisement