हैदराबाद में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच हारने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम लेटेस्ट WTC रैंकिंग में बांग्लादेश से भी नीचे खिसक गई है। इंग्लैंड ने पहले टेस्ट में भारत को 28 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है और इस जीत से इंग्लैंड की स्थिति में तो ज्यादा कुछ बदलाव नहीं हुआ लेकिन भारतीय टीम अंक तालिका में नीचे खिसक गई है।
रोहित शर्मा की टीम इस समय डब्ल्यूटीसी स्टैंडिंग में बांग्लादेश से भी नीचे 5वें स्थान पर खिसक गई है। वेस्टइंडीज से दूसरा टेस्ट हारने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया शीर्ष पर है और उनके बाद साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश और फिर भारत पांचवें स्थान पर है। भारतीय टीम ने मौजूदा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप टूर्नामेंट में 5 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें से दो में उन्हें जीत और दो में हार मिली है जबकि एक मैच ड्रा रहा है।
भारत ने वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका में एक-एक टेस्ट मैच जीता है और साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के खिलाफ एक-एक मैच हारा है। वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत का एकमात्र मैच ड्रा रहा था। ऐसे में अगर भारत को लगातार तीसरी बार फाइनल खेलने का सपना पूरा करना है तो उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ ये सीरीज अच्छे अंतर से जीतनी होगी। वहीं, फिलहाल 8वें स्थान पर चल रही इंग्लैंड भी इस सीरीज को जीतकर पॉइंट्स टेबल में अपनी स्थिति अच्छी करना चाहेगा।